नई दिल्ली: देश अग्रणी तकनीकि संस्थान आईआईटी में प्लेसमेंट का दौर शुरु हो गया है. देश-दुनिया की तमाम कंपनियों में टेक टैलेंट को हायर करने के लिए होड़ मची है और वे अच्छे से अच्छे पैकेज के पेशकश भी कर रही हैं. इसी बीच शुक्रवार पहुंची को अमेरिका की दिग्गज सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने अपने रेडमंड मुख्यालय में नौकरी के लिए सबसे ज्यादा 1.4 करोड़ के सालाना पैकेज की घोषणा की है.
माइक्रोसॉफ्ट ने आईआईटी-बॉम्बे के कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग से चार से पांच उम्मीदवार, आईआईटी मद्रास और आईआईटी कानपुर से 4 उम्मीदवारों का चयन किया है. लेकिन फिलहाल अंतिम सूची शनिवार को जारी होगी. वहीं दूसरी तरफ आईआईटी दिल्ली के प्लेसमेंट अभियान में माइक्रोसॉफ्ट ने एक करोड़ से ऊपर के पैकेज की बात की है. छात्रों का दावा है कि इस साल माइक्रोसॉफ्ट सबसे ज्यादा पैकेज ऑफर करने वाली कंपनियों में से एक है.
उबर टेक्नोलॉजीज ने 99.8 लाख रुपये के पैकेज की पेशकश की है, जिसमें मुंबई और चेन्नई आईआईटी से एक-एक उम्मीदवार चुना गया है. उबर 71 लाख को आसपास बेस सैलरी ऑफर कर रहा है, लेकिन बोनस और स्टॉक ऑप्शंस माइक्रोसॉफ्ट से कम हैं. दूसरी तरफ आईआईटी-खड़गपुर में, पहली बार भर्ती करने वाले ऐपल ने कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग के पांच छात्रों को चुना है.