भारत और श्रीलंका के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखरी मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच में भारत को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला और टीम इंडिया के खिलाडियों ने इस मौके को अच्छे से भुनाया भी. इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लंच के बाद पहली पारी में टीम इंडिया का स्कोर दो विकटों के नुकसान पर 135 रन हो गया है. शिखर धवन (23) के रूप में भारत को पहला झटका लगा.
दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा खासा कमाल नहीं दिखा सके और 23 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए. पुजारा के रूप में भारत को दूसरा झटका लगा. मुरली विजय 58 और विराट कोहली 33 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए है. शिखर धवन को दिलरुवान परेरा ने स्क्वेयर लेग पर सुरंगा लकमल के हाथों कैच कराया.
इसी के साथ दिलरुवान परेरा ने अपना 100वां टेस्ट विकेट लिया. पारी के 21वें ओवर में पुजारा 23 रन पर आउट हो गए. पुजारा को लंकाई तेज गेंदबाज लाहिरु गमागे ने समरविक्रमा से कैच करा अपना शिकार बनाया.