उत्तर प्रदेश निकाय चुनावों में बीजेपी की शानदार जीत और दूसरी तिमाही के बेहतर जीडीपी आंकड़ों से उत्साहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि चारों तरफ से अच्छे समाचार मिल रहे हैं. अब गुजरात से अच्छे समाचार मिलने का इंतजार है. विभिन्न पक्षों की आलोचना के बावजूद भारत पूरे विश्वास के साथ आगे बढ़ रहा है.
उन्होंने कहा कि यूपी की सर्द हवाएं गुजरात पहुंच चुकी हैं. उनके कहने का मतलब साफ था कि यूपी की तरह गुजरात विधानसभा में भी बीजेपी को जबरदस्त जीत मिलेगी. दरअसल, विधानसभा चुनावों से पहले नमो ऐप पर वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए प्रधानमंत्री ने गुजरात में 7,500 महिला कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा, ‘जब हमने नोटबंदी और जीएसटी लागू किया, तो कुछ लोगों ने यह कहना शुरू कर दिया कि भारत अब खत्म है. भारत अब अंधेरे रास्ते पर चल पड़ा है.’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘अर्थशास्त्री होने का दावा करने वाले लोग सरकार के इन फैसलों के खिलाफ एक के बाद एक बयान जारी करते हुए प्रतिस्पर्धा में उतर आए. मोदी ने कहा, ‘तमाम तरह के शोर-शराबे के बावजूद भारत एक बार फिर से पूरे विश्वास के साथ आगे बढ़ चला है. गुरुवार को ही यह घोषणा हुई कि हमारी जीडीपी में 6.3 प्रतिशत वृद्धि हुई है. हम इसका आनंद उठा ही रहे थे कि उत्तर प्रदेश के लोगों ने कमाल कर दिखाया . हमें अब नियमित अंतराल के बाद अच्छी खबरें मिल रहीं हैं.’
यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी की जोरदार जीत का हवाला देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये परिणाम कई मायनों में अहम हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोगों ने बीजेपी को तीन चौथाई बहुमत दिया, जिसके बाद योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने. राज्य चुनावों में यह जीत नोटबंदी के हमारे फैसले को लेकर किए गए नकारात्मक प्रचार के बीच मिली है. इस बार भी कुछ लोगों ने जीएसटी को लेकर हो-हल्ला किया. उनका दावा है कि इन फैसलों कों लेकर भाजपा को कभी सत्ता नहीं मिल सकती है.
मोदी ने कहा, ‘तीन तलाक के मुद्दे पर हमारा रुख हो या जीएसटी लागू करने का हमारा फैसला, देश के मतदाता देश की प्रगति और भलाई चाहते हैं और जैसा कि हम जानते हैं कि उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे सर्दी बढ़ेगी, उसकी ठंडी हवाएं कुछ समय बाद गुजरात में भी महसूस होंगी. ये सर्द हवाएं गुजरात पहुंच चुकी हैं.’ उनके कहने का मतलब है कि गुजरात के चुनाव में भी बीजेपी शानदार प्रदर्शन करेगी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal