भारत को पहला विश्व कप दिलाने वाले कप्तान कपिल देव ने कहा कि भारत के पास काफी युवा खिलाड़ी हैं और ऐसे में उन्हें टीम चुनने में काफी मुश्किल होने वाली है. कपिल ने कहा कि एक समस्या जिसका टीम को सामना करना है वो है अंतिम एकादश को लेकर क्योंकि हमारे पास काफी मजबूत बेंच है.