नई दिल्ली। भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले विश्व विजेता कप्तान कपिल देव ने गुरुवार को कहा कि मौजूदा भारतीय टीम किसी भी टीम को कहीं भी हरा सकती है. श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही सीरीज के बाद भारत को दक्षिण अफ्रीका में तीन टेस्ट, पांच वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है.
कपिल ने सीएनएन न्यूज-18 इंडियन ऑफ द ईयर-2017 अवार्ड समारोह के दौरान कहा कि चाहे दक्षिण अफ्रीका हो या ऑस्ट्रेलिया. हमारे पास एक ऐसा कप्तान है जो समझता है कि टीम कैसे काम करती है.
भारत को पहला विश्व कप दिलाने वाले कप्तान कपिल देव ने कहा कि भारत के पास काफी युवा खिलाड़ी हैं और ऐसे में उन्हें टीम चुनने में काफी मुश्किल होने वाली है. कपिल ने कहा कि एक समस्या जिसका टीम को सामना करना है वो है अंतिम एकादश को लेकर क्योंकि हमारे पास काफी मजबूत बेंच है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal