हिमाचल प्रदेश के सीएम वीरभद्र सिंह व उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह को आय से अधिक संपत्ति मामले में पटियाला हाउस कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह व उनकी पत्नी को आय से अधिक संपत्ति मामले में पेशी से फिलहाल स्थायी छूट मिल गई है। 
उन्हें अब आरोप तय होने के बाद कोर्ट में पेश होना होगा। वीरभद्र सिंह व प्रतिभा सिंह ने अर्जी दायर कर पेशी से स्थायी छूट मांगी थी।पटियाला हाउस स्थित विशेष सीबीआई जज संतोष स्नेही मान ने वीरभद्र सिंह व उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह को आरोपों पर बहस के दौरान पेशी से छूट दे दी है।
कोर्ट इसके बाद इस छूट पर दोबारा विचार करेगी। दंपति बृहस्पतिवार को सुनवाई के लिए कोर्ट में पेश हुआ था। केस की सुनवाई के लिए 18 जनवरी 2018 की तारीख तय की गई है। सीबीआई ने इस अर्जी का विरोध करते हुए स्थायी छूट नहीं देने का आग्रह किया था।
वह पांच दिसंबर तक अंतरिम जमानत पर है। सीबीआई ने इस मामले में तीन अप्रैल 2017 को चार्जशीट दाखिल की थी। एजेंसी ने चार्जशीट में 225 गवाहों व 442 दस्तावेजों का हवाला दिया है।
सीबीआई ने 23 सितंबर 2016 को वीरभद्र सिंह, प्रतिभा सिंह, आनंद चौहान और एक सहयोगी चुन्नी लाल के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था।
सीबीआई ने अनुसार आरंभिक जांच में पाया गया है कि वीरभद्र सिंह ने 2009 से 2012 तक केंद्रीय मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान 6.03 करोड़ रुपये की संपत्ति कथित तौर पर आय से अधिक अर्जित की थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal