आलिया की इस 85 हजार की ड्रेस ने चुरायी सारी लाइम लाइट....

आलिया की इस 85 हजार की ड्रेस ने चुरायी सारी लाइम लाइट….

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने एक बार फिर से साबित कर दिया कि फैशन के मामले में वो लाइम लाइट हासिल करने का दम रखती हैं। हाल ही में गोवा में आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में आलिया ऐसी ड्रेस में पहुंची जिसने सभी को इंप्रेस कर दिया।आलिया की इस 85 हजार की ड्रेस ने चुरायी सारी लाइम लाइट....

इस खास मौके पर आलिया ने अपने लुक को न केवल सिंपल रखा बल्कि ऐसे रंग का चुनाव किया जो हर मौके पर सबसे ज्यादा सूट होता है। आलिया इस फेस्टिवल में काले रंग की मैक्सी गाउन में नजर आईं। खबरों की मानें तो इस ड्रेस की कीमत 82 हजार रुपये हैं। 

आलिया की ये ड्रेस न केवल लुक बल्कि कारीगरी में भी काफी खास है। ये ड्रेस Autumn Winter 17 collection ब्रांड की है। जिसमें खास धागे के साथ-साथ लेस का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही सीक्वेंस वर्क इस ड्रेस की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है। 

फैशन के मामले में आलिया हमेशा से ही आगे रही हैं फिर चाहे मौका कोई भी क्यों न हो। इसके पहले भी वो इस तरह के कई इवेंट में स्पॉट की गई जहां पर उनकी ड्रेस की जमकर तारीफ की गई। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com