कराची. पाकिस्तान के अनुभवी स्पिनर सईद अजमल ने भारी मन से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच से संन्यास ले लिया है, लेकिन जाते जाते अपने गेंदबाजी एक्शन के आकलन पर आईसीसी के प्रोटोकॉल की आलोचना से भी नहीं चूके. सफल लेकिन विवादास्पद करियर में ऑफ स्पिनर अजमल ने 35 टेस्ट मैचों में 178 विकेट लिये हैं. उन्होंने आखिरी टेस्ट 2014 में श्रीलंका के खिलाफ गाले में खेला जहां उनके गेंदबाजी एक्शन की दूसरी बार शिकायत की गई. पहली बार 2009 में यूएई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच के दौरान उनके एक्शन की शिकायत की गई थी.पाक स्पिनर अजमल ने कहा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा, ICC की आलोचना की

अजमल ने प्रेस ट्रस्ट से कहा कि ‘मैं गुरुवार को क्रिकेट से अलविदा कह रहा हूं. अब युवा खिलाड़ियों को मौका देने का समय है, मुझे ऐसा लग रहा है कि घरेलू टीमों में भी मुझे बोझ माना जाने लगा है और मैं अपना सम्मान नहीं खोना चाहता हूं.’ उन्होंने यह भी कहा कि मैं भारी मन से विदा ले रहा हूं क्योंकि मुझे लगता है कि आईसीसी का प्रोटोकॉल काफी कड़ा है. यदि अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे सभी गेंदबाजों का टेस्ट किया जाये तो कम से कम 90 प्रतिशत इसमें फेल हो जायेंगे.

उन्होंने कहा कि यदि पीसीबी ने आईसीसी के सामने उनका पक्ष और मजबूती से रखा होता तो उन्हें संतोष होता. यह भी कहा कि ‘मेरे गेंदबाजी एक्शन को अवैध करार दिये जाने के बाद बोर्ड ने मेरा साथ दिया लेकिन आईसीसी के सामने इस प्रोटोकॉल को चुनौती देकर वे मेरे पक्ष को और मजबूती से रख सकते थे.’