हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को सुबह बाजार में बढ़िया तेजी का माहौल देखा गया. सेंसेक्स और निफ़्टी दोनों में शुरुआती तेजी देखी गई, हालाँकि बाजार में अनिश्चितता का माहौल बने रहने से उतार-चढ़ाव लगा रहता है. वैश्विक उतार चढ़ाव के कारण बाजार का माहौल स्थिर नहीं रह पा रहा है.
बता दें कि हफ्ते के अंतिम दिन शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी में गुरुवार के मुकाबले अच्छी बढ़त देखी गई वहीं डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया में सपाट शुरुआत देखने को मिली. आज शुक्रवार को सुबह 10:38बजे सेंसेक्स 90अंकों की तेजी के साथ 33 हजार के पार पहुँच कर 33678 पर कारोबार कर रहा था . वहीँ निफ़्टी में 35 अंकों की तेजी रही. निफ़्टी भी दस हजार के आंकड़े को पार कर 10383पर कारोबार कर रहा था.वहीँ दूसरी ओर BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक भी 90 अंकों की तेज़ी के साथ 33678 अंकों के स्तर पर कारोबार कर रहा था ,जबकि NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक फ़िलहाल 35 अंकों की तेजी के साथ 10,383 के स्तर पर अपना कारोबार कर रहा था.
लेकिन शुक्रवार को जब कारोबार बंद हुआ तो सेंसेक्स 91 अंकों की तेजी के साथ 33679 के स्तर पर बंद हुआ .जबकि निफ़्टी 40 अंकों की तेजी के साथ 10389 के स्तर पर बंद हुआ. इस तरह BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक भी 91 अंकों की तेज़ी के साथ 33679 अंकों के स्तर पर बंद हुआ ,जबकि NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक फ़िलहाल 40 अंकों की तेजी के साथ 10,389के स्तर पर बंद हुआ.