फीफा रैंकिंग: फलस्तीन की फुटबाल टीम ने पहली बार इस्राइल को पीछे छोड़ा
फीफा रैंकिंग: फलस्तीन की फुटबाल टीम ने पहली बार इस्राइल को पीछे छोड़ा

फीफा रैंकिंग: फलस्तीन की फुटबाल टीम ने पहली बार इस्राइल को पीछे छोड़ा

यरूशलम। फलस्तीन की फुटबाल टीम ने गुरुवार को जारी ताजा फीफा रैंकिंग में अपनी शीर्ष रैंकिंग हासिल करने के साथ पहली बार इस्राइल को पीछे छोड़ा. फलस्तीन की टीम दो स्थान के सुधार के साथ फीफा रैंकिंग में 82वें स्थान पर आ गई जबकि इस्राइल को विश्व कप क्वालीफाइंग मुकाबलों में खराब प्रदर्शन का खमियाजा भुगतना पड़ा.फीफा रैंकिंग: फलस्तीन की फुटबाल टीम ने पहली बार इस्राइल को पीछे छोड़ा

इस्राइल को रैंकिंग में 16 पायदान का नुकसान हुआ जिससे टीम 96वें स्थान खिसक गई. फलस्तीन ने हाल में लगातार कई मैचों में जीत दर्ज की, टीम 2019 एशिया कप के लिए क्वालीफाई करने की कोशिश में जुटी है. इस दौरान उसने भूटान पर 10-0 से जीत दर्ज की. फलस्तीन फुटबाल संघ ने इस रैंकिंग को ‘ऐतिहासिक उपलब्धि’ करार दिया. फलस्तीन को 1998 में फीफा से मान्यता मिली थी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com