गुजरात चुनाव की गहमागहमी के बीच युवा पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने आज भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला किया. कांग्रेस के साथ लुकाछिपी का खेल खेल रहे हार्दिक ने आज खुलकर कांग्रेस को समर्थन का ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा कि आरक्षण के मुद्दे कांग्रेस से सहमति बन गई है और उसकी सरकार बनने पर बिल लाया जाएगा. हार्दिक ने बीजेपी पर गुजरातियों पर अत्याचार करने का आरोप लगाते हुए लंबी लड़ाई लड़ने का भी ऐलान किया.
पाटीदार नेता ने कहा कि अन्याय के खिलाफ लड़ना हमारा कर्तव्य है. स्वाभिमान से कभी समझौता नहीं करुंगा. गुजराती खुद को मूर्ख साबित होने ना दें. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि हमारे संयोजकों को खरीदने की कोशिश भी की गई. बीजेपी एक एक वार्ड के नेताओं को 50 लाख देकर खरीदने की कोशिश कर रही है.
पहले कहा था कांग्रेस-बीजेपी एक जैसी
हालांकि मंगलवार को उन्होंने कांग्रेस-बीजेपी दोनों को निशाने पर लिया था. धोलका तालुका में त्रानसद गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए हार्दिक ने कहा कि बस एक बात याद रखिए, हमें उन लोगों को समाप्त करना है जिन्होंने हम पर अत्याचार किए. मैं यह नहीं कहूंगा कि आपको किसे वोट देना है, किसे नहीं. भाजपा और कांग्रेस एक सी हैं. उनके लिए लोगों का कोई मूल्य नहीं है. मतदान करते वक्त अपनी बुद्धिमता का इस्तेमाल कीजिए और उस व्यक्ति को वोट दीजिए जो आपको न्याय दिलाने का भरोसा दिलाता हो.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal

