100 साल की महिला से लेकर 91 साल के बुजुर्ग तक, वोट डालने पहुंचे ये लोग
100 साल की महिला से लेकर 91 साल के बुजुर्ग तक, वोट डालने पहुंचे ये लोग

100 साल की महिला से लेकर 91 साल के बुजुर्ग तक, वोट डालने पहुंचे ये लोग

प्रतापगढ़.यूपी में निकाय चुनाव के पहले फेज के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। 24 जिलों की 5 नगर निगम, 71 नगर पालिका परिषद और 154 नगर पंचायतों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। वोटिंग के लिए 100 साल की महिला से लेकर 91 साल के बुजुर्ग तक ने पोलिंग बूथ पहुंचकर अपने मताधि‍कार का इस्तेमाल किया। 100 साल की महिला से लेकर 91 साल के बुजुर्ग तक, वोट डालने पहुंचे ये लोग

प्रतापगढ़ में 100 साल की महिला ने डाला वोट

– प्रतापगढ़ के नगर पंचायत लालगंज बूथ नंबर-13 पर 100 साल की महिला कौशल्या देवी अपने नाती की गोद में वोट डालने पहुंची।
– आगरा के वॉर्ड नंबर 43 (चंद्रावती बालिका विद्यापीठ) के पोलिंग बूथ पर 91 साल के बुजुर्ग एलपी गुप्ता ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। वह वोटिंग से एक घंटा पहले लाइन में लगे थे।

इन जिलों में हो रही है वोटिंग

– शामली, मेरठ, हापुड़, बिजनौर, बदायूं, हाथरस, कासगंज, आगरा, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, अमेठी, फैजाबाद, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, आजमगढ़, गाजीपुर और सोनभद्र।
– पहले फेज में 5 नगर निगम मेरठ, आगरा, कानपुर नगर, फैजाबाद और गोरखपुर शामिल हैंं। इनके अलावा 71 नगर पालिका परिषद और 154 नगर पंचायतें हैं। इस तरह से पहले फेज में कुल 230 निकायों के 4095 वार्डों में वोटिंग हो रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com