देहरादून: उत्तराखंड के कविंद्र बिष्ट को अंतरराष्ट्रीय कोचिंग कैंप के लिए इंडिया टीम में मौका दिया है। कैंप का आयोजन एक से 18 दिसंबर तक अमरीका में लगेगा। 
मूल रूप से पिथौरागढ़ के पंडा गांव निवासी कविंद्र को अमरीका में होने वाले अंतरराष्ट्रीय कोचिंग कैंप के लिए इंडिया टीम के नौ सदस्यीय दल में शामिल किया गया है। कविंद्र इसी साल एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप और विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
मई में आयोजित एशियन चैंपियनशिप में उन्होंने क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया था। इसके बाद उन्हें विश्व चैंपियनशिप में सीधा एंट्री मिली थी। विश्व चैंपियनशिप में कविंद्र तीसरे राउंड में बाहर हो गए थे। लगातार इंडिया कैंप में बने हुए सूबे के इस लाल को 52 किग्रा भारवर्ग में कैंप के लिए चुना गया है।
कविंद्र इन दिनों सीनियर पुरुष बॉक्सिंग टीम के साथ पटियाला में चल रहे कैंप में प्रैक्टिस कर रहे हैं। साई कोच भास्कर भट्ट का कहना है कि बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने इस टूर का प्रस्ताव बनाकर केंद्र सरकार को मंजूरी के लिए भेजा है। मंजूरी मिलने के बाद ही औपचारिक घोषणा की जाएगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal