रांची में इनके साथ छुट्टियां बिता रहे हैं धोनी
रांची में इनके साथ छुट्टियां बिता रहे हैं धोनी

रांची में इनके साथ छुट्टियां बिता रहे हैं धोनी

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के बाद पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने घर रांची में छुट्टियां बिता रहे हैं. दिलचस्प बात यह है कि इस दौरान वे अपने पेट्स के साछ खूब मस्ती कर रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो धोनी ने सोशल मीडिया पर शेयर की जिसमें वे अपने पेट्स को ट्रेनिंग देते नजर आ रहे हैं.रांची में इनके साथ छुट्टियां बिता रहे हैं धोनी

साथ ही वीडियो के साथ धोनी ने लिखा, ‘जोया (डच शेपर्ड) कुछ ट्रेनिंग कर रही है और लिली उसको चियर कर रही है.’ इस वीडियो को सोशल मीडिया पर डालते ही यह वायरल हो गया. बता दे कि धोनी को जानवरों से बहुत लगाव है. इससे पहले भी धोनी कई बार अपने पेट्स के साथ मस्ती करते हुए नजर आ चुके हैं. ठीक उसी तरह इस वीडियो में धोनी अपने डॉग के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं.

बता दे कि धोनी अक्सर अपने पेट्स के साथ ऐसी वीडियोज सोशल मिडिया पर शेयर करते रहते है .बताना चाहेंगे कि सिमित ओवरों के बाद भारतीय टीम अब श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. धोनी ने टेस्ट क्रिकेट को अलविद कह दिया है इसलिए वे अब इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं.

ZOYA(Dutch shepherd) does some training and LILY(husky) does the cheering job

A post shared by @mahi7781 on

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com