दर्शकों को हंसाकर पेट में बल डाल देने वाली फिल्म फुकरे को आप नहीं भूले होंगे. अब उसका सीक्ववल ‘फुकरे रिटर्न्स’ वापस धमाल मचाने आ रहा है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. मजेदार है. फुकरे की याद दिला देगा.
इस फिल्म में फुकरे के गैंग में वही पुराने किरदार शामिल हैं. हनी (पुलकित शर्मा, चोका (वरुण शर्मा), जफर(अली फजल), लाली(मनजोत सिंह). देखने वाली बात ये होगी इस बार भोली पंजाबन इन लोगों को कितना टार्चर करती है. और चूचे कौन से सपने देखता है? क्या वाकई इस बार हनी का लॉटरी के टिकट का सही नंबर लगा पाता है?
फिल्म को फरहान अख्तर और मृगदीप सिंह लांबा ने प्रोड्यूस किया है जबकि इसके डायरेक्टर मृगदीप सिंह लांबा हैं. इस बार फिल्म की टैगलाइन है, “उम्मीद पे नहीं, जुगाड़ पे दुनिया कायम है.” इसी से इशारा मिल जाता है कि इस बार मस्तीखोरों की ये टीम किस तरह का जुगाड़ करन वाली है. फुकरे रिटर्न्स 8 दिसंबर को रिलीज होगी, तब तक इनकी मस्ती देखने के लिए इंतजार तो करना ही पड़ेगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal