वाराणसी| थलसेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने शुक्रवार तड़के बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए. वह 9 गोरखा राइफल्स के 200 वें स्थापना दिवस समारोह के लिए वाराणसी के दौरे पर है. मंदिर में दर्शन के बाद रावत ने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने सीमा पर तैनात जवानों की सुरक्षा के लिए दुआ की. दर्शन के दौरान उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी साथ थीं.

बता दें कि जनरल रावत गुरुवार को को 9 गोरखा राइफल्स के 200 वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए थे. इस दौरान रेजिमेंट की आकर्षक परेड के साथ मोटरसाइकिल पर डेयर डेविल्स ने कई करतब भी दिखाए. समारोह में शहीद जवानों की पत्नियों को ‘वीर नारी’ सम्मान से नवाजा गया. कार्यक्रम में सभी वीरों वीरगाथा सुनाई गई.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal

