आज सुबह-सुबह आर्यन खान की मिरर सेल्फी वाली एक तस्वीर सामने आई थी। इस तस्वीर में आर्यन काफी स्टाइलिश लग रहे थे। इस तस्वीर में उन्होंने ब्लैक एंड वाइट इफेक्ट भी जोड़ा था।
आर्यन खान को ये कूल ऐटिटूड उनके पापा से विरासत में मिला है। आर्यन की इस तस्वीर के बाद शाहरुख खान ने भी एक फोटो पोस्ट की। जिसमें उन्होंने अपने तीनों बच्चों को तीन शब्द में एक्सप्लेन किया है। जोकि हमारे हिसाब से उनके बच्चों के लिए सबसे बेहतरीन व्याख्या है। शाहरुख खान ने आर्यन, सुहाना और अबराम तीनों के एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘तस्वीर में मेरी तीन शरारतें- ग्रेस, स्टाइल और चंचल’