कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) कम्बाइंड हायर सेकेंडरी लेविल (सीएचएसएल) परीक्षा 2016 के सफल अभ्यर्थियों का अब स्किल टेस्ट लेगा। भर्ती परीक्षा में देशभर से कुल 41326 तथा इलाहाबाद क्षेत्रीय कार्यालय से जुड़े मध्य क्षेत्र से 12449 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।
इन अभ्यर्थियों से स्किल टेस्ट के दौरान अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन होगा। इसी के साथ पद और विभाग का विकल्प भराया जाएगा। विकल्प भरने के लिए एसएससी ने बुधवार को निर्धारित प्रोफॉर्मा भी जारी कर दिया।
इलाहाबाद क्षेत्रीय कार्यालय से जुड़े अभ्यर्थियों का स्किल टेस्ट 20 नवंबर से 19 दिसंबर के बीच होगा। इस दौरान उन्हें पद और विभाग का विकल्प भी भरना होगा। बुधवार को जारी प्रोफॉर्मा में एसएससी ने कोड समेत 45 विभागों का विवरण वेबसाइट पर अपलोड कर दिया।
एसएससी के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान के मुताबिक स्किल टेस्ट के दौरान अभ्यर्थी प्रोफॉर्मा में विभाग और पद का जो ब्योरा भरेंगे, उसी के आधार पर रैंक के हिसाब से पद एवं विभाग का आवंटन होगा। बताया कि स्किल टेस्ट के लिए प्रवेश पत्र बृहस्पतिवार को एसएससी की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।