हिमाचल प्रदेश से ताजमहल देखने आ रहे बच्चों से भरी बस पलटी
हिमाचल प्रदेश से ताजमहल देखने आ रहे बच्चों से भरी बस पलटी

हिमाचल प्रदेश से ताजमहल देखने आ रहे बच्चों से भरी बस पलटी, दो की मौत, 100 घायल

आगरा । पर्यटन नगरी आगरा में एक्सप्रेस वे पर एत्मादपुर के पास हिमाचल प्रदेश के मंडी से बच्चों को लेकर आ रही बस शुक्रवार सुबह खाई में पलट गई। इस दुर्घटना में दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि 100 से ज्यादा घायल हैं। यह हादसा बस का टायर फटने के कारण हुआ। घायलों को यमुनापार के कई हॉस्पिटलों व एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

हिमाचल प्रदेश से ताजमहल देखने आ रहे बच्चों से भरी बस पलटी

मिली जानकारी के अनुसार बागपत नंबर की टूरिस्ट बस हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से आलोक भारती स्कूल के करीब 125 बच्चों को ब्रज भ्रमण पर लाई थी। गुरुवार को छात्रों ने मथुरा, वृंदावन का भ्रमण किया था। शुक्रवार की सुबह आगरा भ्रमण के लिए बस एक्सप्रेस वे के रास्ते आगरा आ रही थी कि एत्मादपुर में गढ़ी रम्मी के पास टायर फटने से बस खाई में पलट गयी।

घटना की सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम और प्रशासन तक पहुंची। इसके बाद बस को क्रेन से बाहर निकाला गया। इसके बाद घायलों को आगरा के यमुनापार इलाके में स्थित कई अस्पतालों और एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। कई बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com