मध्य प्रदेश के हरदा में एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरने के कारण दिल्ली-मुंबई के बीच अप और डाउन ट्रैक पर पांच प्रमुख यात्री ट्रेनों का टाइम टेबल प्रभावित रहा। जानकारी के अनुसार बुधवार तड़के हरदा-खिरकिया के बीच भिरंगी के पास खंडवा जा रही कोयले से भरी एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरने के बाद अप-डाउन ट्रैक के बीच गिर गए। जिससे दोनों तरफ के ट्रैफिक को रोक दिया गया।
डिब्बों को हटाने और ट्रैक को सुगम बनाने में 6 घंटे का समय लगा और दोपहर करीब 1 बजे यातायात शुरू हो सका। बताया जाता है कि ठंड के कारण पटरी में दरार आने की वजह से डिब्बे पटरी से उतर गए। जांच पड़ताल की जा रही है।
भोपाल रेल मंडल के पीआरओ आईएच सिद्दीकी ने बताया कि इस दुर्घटना के कारण अप ट्रैक की सचखंड एक्सप्रेस, पटना-उदना एक्सप्रेस और गोआ एक्सप्रेस जबकि डाउन ट्रैक (दिल्ली की ओर) की पंजाब मेल व झेलम एक्सप्रेस प्रभावित हुई हैं।