40 लाख की साड़ी, 3 लाख की चाय कुछ ऐसे अंबानी खानदान की बहू की शौक

लैविश लाइफ जीने वाली नीता अंबानी को देखकर हर किसी का मुंह खुला रहा जाता है। चाय की एक सिप से लेकर लाखों रुपये के कपड़े पहनने वाली नीता आज मीडिया में न केवल एनजीओ की मालकिन के नाम से बल्कि फैशन डीवा के तौर पर जानी जाती हैं। 40 लाख की साड़ी और 3 लाख की चाय रोज सुबह पीती हैं अंबानी खानदान की बहू

नीता अंबानी एक मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखती थीं। वो न केवल क्लासिकल डांसर है बल्कि गुजराती परिवार से संबंध रखती है। इसी वजह से उनके कपड़ों में अक्सर गुजराती टच दिखाई देता है। 

नीता हमेशा से ही एक से बढ़कर एक ड्रेसेज को लेकर चर्चा का विषय बनीं रहती है। उनके कपड़े और बैग लाखों में होते है। वो हाल ही में एक साड़ी पहने हुए दिखाई दी थीं जिसकी कीमत 40 लाख रुपये थी। इतनी महंगी साड़ी पहनने की वजह से उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हुआ। 

खबरों की मानें तो लक्जरी लाइफ जीने वाली नीता अंबानी जापान के खास ब्रांड Noritek की चाय पीना पसंद करती है। जिसके 50 पीस की कीमत 1.5 करोड़ रुपये है। यानि रोजाना की एक कप चाय की कीमत 3 लाख रुपये है। 

रॉयल कपड़े पहनने वाली नीता अंबानी कपड़ों के अलावा महंगे बैग और एसेसरीज पहनने की भी शौकीन है। वो एक से बढ़कर एक हैंडबैग और घड़िया पहनती हैं जिसमें Cartier, Rado, Calvin Klein और Bulgari ब्रांड शामिल है। 

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com