सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन मंगलवार को नई दिल्ली में होंगे। दरअसल भारत और सिंगापुर के बीच अगले माह से एक दूसरे के देश में मंत्री स्तरीय यात्राओं की श्रृंखला शुरू हो रही है। इसी श्रृंखला की शुरुआत में बालाकृष्णन भारत पहुंच रहे हैं।
बालाकृष्णन यहां सिंगापुर की एक संगोष्ठी को संबोधित करेंगे। इस संगोष्ठी का विषय भारत, सिंगापुर और आसियान : साझा इतिहास, साझा भविष्य है। इस दौरान वह दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों की मौजूदा स्थिति पर चर्चा करेंगे।
इसके अलावा उनके वक्तव्य में भारत की इस क्षेत्र में भूमिका, भारत के आसियान देशों के साथ बेहतर जुड़ाव के कदमों में सिंगापुर की भूमिका और सिंगापुर राष्ट्रीय विश्वविद्यालय में दक्षिण एशियाई अध्ययन संस्थान आईएसएएस की चर्चा भी शामिल होगी। आईएसएएस भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के साथ साझेदारी में परिचर्चा का आयोजन कर रहा है।