हर रसोई की जान अगर आलू को कहे तो ज्यादा नहीं होगा। रसोई में भले ही कोई सब्जी न हो लेकिन आलू का होना सभी सब्जियों की कमी अकेले पूरी करने की दम रखता है। तो चलिए आज हम आपको इसी दमदार आलू का एक ऐसा फेस मास्क बताने जा रहे हैं जो चेहरे से दाग धब्बों को चुटकियों में छूमंतर कर देगा।
इस फेस मास्क को बनाने के लिए सबसे पहले आलू को छील लें उसके बाद कद्दूकस करें। अब इस कद्दूकस किए हुए आलू को किसी महीन कपड़े के जरिए छान लें।
इस एक बड़े चम्मच आलू के रस में 5 से 6 बूंद नींबू का रस और एक छोटा चम्मच गुलाबजल मिलाकर मिश्रण तैयार करें। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं। इस पैक को कम से कम 10 से 15 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें और बाद में धो लें।
इस फेस मास्क को आप शुरूआती दौरा में हर दूसरे दिन लगाएं जब चेहरे पर फर्क दिखने लगे तो हफ्ते में दो बार ही लगाएं। ध्यान रहे कि जिन लोगों की त्वचा सेंसिटिव है वो इसके इस्तेमाल से बचें।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal