मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आने वाले समय में पुलिस में महिलाओं की संख्या बढ़ाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि हमने तय किया है कि अगली पुलिस भर्ती में आवश्यक लंबाई को घटाकर 158 सेमी कर दिया जाए, जिससे अधिक से अधिक बेटियां पुलिस भर्ती में शामिल हो सकें।
साथ ही उन्होंने कहा कि हम राज्य में बेटियों की परवरिश के लिए उनके परिवार को 31,000 करोड़ रुपये देंगे और ऐसे नियम बनाएंगे जिससे उनकी शिक्षा प्रभावित न हो। राज्य में बेटियों की शिक्षा को लेकर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि जो बेटियां 12वीं में 85 फीसदी या उससे अधिक अंक प्राप्त करती है तो उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए किताबें, साइकिल और एक लैपटॉप फ्री मिलेगा।
सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि जो लड़कियां 6वीं में एडमिशन लेंगी उन्हें सरकार 2000 रुपये देगी। इसके साथ ही आगे की पढ़ाई करने पर उन्हें और भी पैसे दिए जाएंगे।