सालभर के अंदर दूसरी बार मेट्रो के किराए में बढ़ोत्तरी के विरोध को देखते हुए केंद्र सरकार इसमें कमी करने का मन बना रही है. अब मोदी सरकार मेट्रो किराए को कम करने को लेकर विचार कर रही है. सूत्रों के मुताबिक शहरी विकास मंत्रालय 5-12 किमी और 12-21 किमी के स्लैब के मेट्रो किराए में कटौती पर विचार कर रहा है.
अगर सूत्रों की माने तो दोनों स्लैब के किराए में 5-5 रुपये की कटौती हो सकती है. 5-12 किमी का किराया 20 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये किया गया है, जबकि 12- 21 किमी के स्लैब का किराया 30 रुपये से बढाकर 40 रुपये किया गया है.
सूत्रों के मुताबिक शहरी विकास मंत्रालय दोनों स्लैब में इस संबंध में price fixation committee को फैसले पर पुनर्विचार के लिए जल्द कह सकती है. इसके अलावा शहरी विकास मंत्रालय दिल्ली मेट्रो ट्रेन में वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों के लिए किराये के लिए नई स्कीम भी ला सकती है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal