सगाई के बाद फील्ड पर लौटे भुवी ने वॉर्नर ने दी ‘स्वीट रिवेंज’

टीम इंडिया के पेसर भुवनेश्वर कुमार ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज मे बेहतरीन आगाज किया. शनिवार को रांची टी-20 के पहले ही ओवर में उन्होंने कंगारू कप्तान डेविड वॉर्नर को चलता किया. गेंद और बल्ले के इस जद्दोजहद में भुवी ने वॉर्नर को बुरी तरह छकाया. विकेट मिलते ही भुवी की जश्न देखते ही बना. दरअसल, भुवनेश्वर ने मेरठ की ही नूपुर नागर से सगाई के बाद मैदान पर कदम रखा था. और उन्हें विकेट के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा.

भुवनेश्वर ने भारतीय आक्रमण की शुरुआत की. उनका सामने वॉर्नर थे. पहली दो गेंदों पर खामोश रहने के बाद कंगारू सलामी बल्लेबाज ने हमला शुरू किया, तीसरी और चौथी दोनों ही गेंदों पर वॉर्नर ने चौका जमाया. लेकिन भुवी इससे पस्त होने वाले नहीं थे. इनसाइड एज के साथ पांचवीं गेंद ने वॉर्नर की गिल्लियां बिखेर दीं.

पिछले दिनों भुवनेश्वर और उनकी मंगेतर नूपुर ने एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई. भुवी ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए खास और भावुक कर देने वाला मैसेज लिखा. ‘पीछे रिवाइंड करने पर अच्छी यादें दिखीं, जिसने मुझे आगे बढ़ने और शानदार भविष्य के बारे में सपना देखने के लिए प्रेरित किया.’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com