अभी-अभी: डोकलाम पर फिर पैंतरे दिखाने लगा चीन, सीमा पर बढ़ाए सैनिक

डोकलाम में भारत और चीन के बीच एक बार फिर विवाद गहराने की आशंका बनने लगी है। जिसकी वजह है डोकलाम सीमा पर चीनी सैनिकों का बढ़ता जमावड़ा। चीन डोकलाम मुद्दे को एक बार फिर तूल देने की तैयारी में है, इसी कड़ी में उसने सैनिकों की संख्या बढ़ाने के अलावा सीमा से दस किलोमीटर दूर सड़क निर्माण फिर शुरू कर दिया है। बता दें कि पहले भी इस विवादित क्षेत्र में चीन द्वारा सड़क निर्माण के बाद भारतीय खेमे ने इसका विरोध जताया था, जिसकी वजह से 78 दिनों तक दोनों देशों में गतिरोध बना रहा था। अभी-अभी: डोकलाम पर फिर पैंतरे दिखाने लगा चीन, सीमा पर बढ़ाए सैनिक
भारत ने चीन के इस नये निर्माण पर किसी भी तरह की आपत्ति नहीं जताई है। जोकि पूर्व सैनिकों की फेस ऑफ साइट से 10 किमी के आसपास है। सूत्रों के मुताबिक PLA इस सड़क के विस्तार के लिए निर्माण सामग्री और बुलडोजर का इस्तेमाल कर रहा है।

PLA पिछले कुछ सालों से इस सड़क पर अधिकार जमा रहा है और नियमित रूप से क्षेत्र में गश्ती दल भेजता है। और ये ऐसे वक्त में हो रहा है जब चीन और भारत ने सिक्किम-भूटान-तिब्बत ट्राइजंक्शन पर मिलिट्री फोर्स का स्तर बढ़ा दिया है।

पढ़ें: ड्रैगन से डरने की जरूरत नहीं, गीदड़ भभकी देना उसका स्वभाव, जानिए दोनों की ताकत…

सूत्रों के मुताबिक दोनों देशों की सेनाएं हाई ऑपरेशनल अलर्ट पर हैं। चीन में सत्ता परिवर्तन होने वाला है, हालांकि इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि शी जिनपिंग ही दोबारा सत्ता संभालेंगे। पिछले महीने सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन सिंह रावत ने चेतावनी दी थी कि चीन विवादित क्षेत्र में अपनी गतिविधियों को जारी रखेगा। हमें अपनी तरफ से पूरी तरह तैयार रहना चाहिए।

खत्म नहीं हुआ तनाव, डोकलाम पर फिर से बड़ी फौज तैनात कर रहा है चीन

गौरतलब है कि डोकलाम के पास चीन भारी फौज जमा कर रहा है। 73 दिनों तक चले डोकलाम विवाद के बाद इतनी बड़ी फौज की मौजूदगी से ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि दोनों देशों के बीच सीमा पर तनाव अभी खत्म नहीं हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, डोकलाम पहाड़ी पर चीन धीरे-धीरे अपनी सैन्य टुकड़ी को बढ़ा रहा है और यह भारत के लिए चिंता का कारण हो सकता है।
चुंबी वैली में चीनी सेना की मौजूदगी से तनाव के संकेत वायुसेना अध्यक्ष बीएस धनोआ ने भी दिए हैं। धनोआ ने कहा कि चुंबी में चीनी सेना अब भी मौजूद है, लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि जैसे ही उनका सैन्य अभ्यास खत्म हो जाएगा वह उस इलाके से हट जाएंगे।ये भी पढ़े:
दरअसल चीन और भूटान के बीच डोकलाम को लेकर विवाद है और इस मामले में भारत थिम्पू का समर्थन करता रहा है। विवादित क्षेत्र में चीन की सेना द्वारा सड़क निर्माण रोकने को लेकर डोकलाम में भारत और चीन की सेना में 16 जून से 73 दिनों तक तनातनी चली। 28 अगस्त को यह गतिरोध समाप्त हुआ।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com