कानकुन। प्रकृति के सामने मानव हमेसा ही छोटा रहा है और ऐसा ही एक केहर उष्णकटिबंधीय तूफान ‘नेट’ मेक्सिकन समुद्र तट की ओर बढ़ गया है। जिसके बाद मध्य अमेरिका में हुई भारी बारिश के कारण लगभग 28 लोगों की मौत हो गई बताया जा रहा है कि 95 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं और इसके आज या कल मेक्सिको खाड़ी के उत्तरी तट पर पहुंचने पर और मजबूत होने की संभावना है।
इस तूफ़ान के बाद मेक्सिको की खाड़ी में काम कर रहीं तेल और गैस कंपनियां वहां से अपने कर्मचारियों को हटा रही है, क्योकि मौसम विभाग का कहना है कि ये तूफ़ान यहां से होकर गुजर सकता है। इसके बाद अमेरिका के नेशनल हरिकेन सेंटर (एनएचसी) ने मेक्सिको के युकातान प्रायद्वीप, कानकुन और अन्य कैरीबियाई रिसॉर्टों में तूफान जैसी स्थिति उत्पन्न होने की बात कही है।
तूफान के चलते कोस्टारिका में छह लोगों की मौत हो गई, वहीं निकरागुआ में 11 लोगों की जान चली गई इस प्रकार मरने वालो कि संख्या में बढ़ोतरी होती जा रहे है अभी तक लगभग 28 लोगों की मौत की सुचना मिल चुकी है। कोस्टारिका में हजारों लोग आश्रय स्थलों में सो रहे हैं।