
अपने ट्वीटर हैंडल पर सीएम योगी ने महानवमी के अवसर पर कन्याओं के पूजन का औचित्य बताते हुए लिखा कि ‘सनातन हिन्दू धर्म में कुमारी कन्याओं का पूजन एवं सत्कार आदि शक्ति मां भगवती दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों का पूजन है।’
इसी का पालन करते हुए शुक्रवार सुबह सीएम ने अपने निवास पर कन्याओं को भोजन कराया और उन्हें दान-दक्षिण देकर विदा किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों को विजयदशमी की शुभकामनाएं भी दीं।
गौरतलब है कि प्रत्येक शारदीय नवरात्र भर गोरखनाथ मंदिर के सिर्फ एक कक्ष में एकांत में रहकर आदिशक्ति जगदंबा की साधना करने वाले योगी आदित्यनाथ ने इस बार ‘अजपा’ विधि से मां की आराधना कर रहे हैं।
विशेष बातचीत के दौरान उन्होंने इस विधि का जिक्र किया था। मुख्यमंत्री के अनुसार, ‘अजपा‘ विधि में अपने ईष्ट (देवता) का ध्यान करते हुए उसे श्वांस से जोड़ लेते हैं तो अलग से साधना की जरूरत नहीं रहती। व्यक्ति काम भी करता रहता है और साधना भी होती रहती है।
प्रदेश का मुख्यमंत्री होने के नाते इस बार उन्हें नौ दिनों तक एकांत में रहने की सहूलियत नहीं मिल सकती थी, इसी का ध्यान रखते हुए उन्होंने इस विधि से सत्ता और साधना के बीच संतुलन बनाए रखा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal