JioPhone की डिलीवरी हुई शुरु, 60 लाख फोन की होगी शिपिंग
September 26, 2017
गैजेट, टेक्नोलॉजी
रिलायंस जियो ने जियोफोन की डिलीवरी रविवार से शुरु कर दी है. ये डिलीवरी उन यूजर्स को की जा रही है जिन्होंने अगस्त में जियोफोन के लिए प्री-बुकिंग की थी.
जियो के करीबी सूत्र ने बताया है कि जियोफोन कंपनी अपने रिटेलर्स तक भेज रही है जहां से कस्टमर्स ये फोन पा सकते हैं. अगले 15 दिनों के अंदर 60 लाख जियो फोन की शिपिंग करने का टारगेट दिया गया है.
जियो के मुताबिक जियो फोन को शहरी इलाकों के मुकाबले ग्रामीण इलाकों और कस्बों में पहले भेजा जाएगा. @LYF_In के ट्विटर हैंडल के जरिए कंपनी ने साफ बताया है कि जियोफोन की डिलीवरी फेज के तर्ज पर शुरु हो चुकी है. जिन्होंने भी इसकी प्री-बुकिंग की है दिवाली तक उन्हें ये फोन मिल जाएगा.
24 अगस्त के जियोफोन की प्री बुकिंग शुरु हुई थी. प्री-बुकिंग के वक्त यूजर को 500 रुपये का भुगतान करना था. इसके बाद डिलीवरी के वक्त 1000 रुपये यूजर को देना होगा.
खास बात ये है कि ये फोन 0 इफेक्टिव कीमत के साथ आता है. ग्राहक अपने 1500 रुपये तीन साल के बाद कंपनी से वापस ले सकता है.
60 लाख लोगों ने जियो फोन की प्री बुकिंगa की है. कंपनी ने इस फोन के प्री-ऑर्डर महज डेढ़ दिन के लिए ही रखे थे. इसके बाद इसके प्री ऑर्डर रोक दिए गए.
60 लाख फोन की होगी शिपिंग JioPhone की डिलीवरी हुई शुरु 2017-09-26