मध्यप्रदेश में 13 जिलों ने कानून और व्यवस्था के चलते वार्षिक भर्ती के लिए पहुंची सेना को वापस भेज दिया है। जिसके बाद सेना ने कहा है कि यदि यह मुद्दा एक या दो दिन में हल हो जाए तो ठीक, वरना वह प्रदेश की खाली सीटों पर अन्य प्रदेश के युवकों को मौके देगी।
अभी-अभी: सुप्रीम कोर्ट ने फांसी के खिलाफ लिया बड़ा फैसला, कहा- गोली और जहर से दी जाए सजा-ए-मौत
इस घटना से कुछ हफ्तों पहले ही भारतीय एयरफोर्स ने भी खराब व्यवस्था को लेकर आपत्ति जताई थी। भारतीय वायु सेना ने लंबे अंतराल के बाद भोपाल में भर्ती का आयोजन किया था। एयरफोर्स ने कहा था कि वह इन पदों पर छत्तीसगढ़ में भर्ती कर लेगी।
भारतीय सेना को भर्ती की अनुमति इसलिए नहीं दी गई क्योंकि भर्ती में हिस्सा लेने हजारों युवा अलग-अलग जिलों से आएंगे। ऐसे में जिले की कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है। ऐसे उस वक्त हुआ है जब सेना ने राज्य सरकार को चेतावनी दी थी कि वह मध्यप्रदेश का कोटा किसी अन्य प्रदेश को दे सकती है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal