बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को इस बात से लगता है डर….

New Delhi: bolywood के दबंग salman khan आज कल कुछ ज्यादा ही डरें हुए हैं और इस कदम कि उन्होंने खाना पीना भी छोड़ दिया है। बॉलीवुड के दबंग को किसी चीज का बहुत खौफ है।

दरअसल अपनी चैरिटेबल ट्रस्ट बीइंग ह्यूमन के जूलरी ब्रॉन्ड के लॉन्च के सिलसिले में दिल्ली पहुंचे सलमान खान ने अपने दिल का राज खोला। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान और जैकलीन की एक वीडियो फिल्म दिखाई गई जिसमें सलमान के डर का राज छिपा था। 

इस प्रोमो में जैकलीन एक कपलेट रिंग को रोमांटिक बता रही हैं। रोमांस का नाम आते ही सलमान ने फौरन जवाब दिया कि इसी से मुझे डर लगता है। जब लोगों ने उनसे पूचा कि आखिर उन्हें रोमांस से इतना डर क्यों लगता है तो उसपर उन्होंने जवाब दिया कि उन्हें romance के idea से डर लगता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com