तो जानिए, ऐसा है चीन का ये स्वर्ग

दुनियाभर में एेसी कई जगहें हैं, जहां की खूबसूरती हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करती हैं. आज हम आपको एक एेसी ही खूबसूरत जगह के बारे में बताएंगे. हम बात कर रहे है चीन के तियाजी माउंटेन की.तो जानिए, ऐसा है चीन का ये स्वर्ग

 

यह बेहद ही खूबसूरत जगह है. तियाजी का मतलब होता है स्वर्ग का बच्चा. यहां के नजारों को देखकर लोगों को यकीन नहीं होता कि यह सच है या कोई सपना. इस पूरे इलाके में मार्बल की ऊंची-ऊंची पहाड़ियां है, जिसमें सबसे ऊंची चोटी की समुद्र तल से ऊंचाई 1262.5 मीटर है. इतनी ऊंचाई से गहरी खाइयां नजर आती है. इस जगह की खास बात है यहां का मौसम. मौसम पल भर में बदल जाता है. 

 

चीन की सरकार ने इस पूरे इलाके की खूबसूरती को देखने के लिए केबल कार की व्यवस्था कर रखी है. इसके अलावा पहाड़ियों के सहारे पाथ वे भी बना रखे है.

ये भी पढ़े: इस शख्स ने पैसों से दिखाए ऐसे कारनामे, कि भौतिकी के कई सिद्धांत की उड़ गयी धज्जियाँ

 

इस जगह को देखने के बाद भी यकीं कर पाना मुश्किल है क्या वाकई इतनी खूबसूरत जगह हो सकती है.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com