अपनी बल्लेबाजी से दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिने जाने वाले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अपनी फ़िटनेस के लिए भी उतने ही मशहूर हैं जितने अपनी बल्लेबाज़ी के लिए। विराट कोहली अभी धुआंधार परफॉरमेंस कर रहे हैं और अपनी शानदार फॉर्म में चल रहे। विराट कोहली की फ़िटनेसको ही उनकी शानदार बल्लेबाजी का राज माना जाता है।
विराट कोहली से जब उनकी शानदार फिटनेस के बारे में पूछा गया तो कोहली ने कहा कि अच्छी फिटनेस हासिल करने के लिए अपनी सीमाएं को लांघने की जरूरत होती है। कोहली ने कहा कि वह अपने लिए कोई सीमा तय नहीं करते और हर दिन बेहतर करने की कोशिश करते हैं, यही उनकी फिटनेस का राज है।
ये भी पढ़े: जब धोती कुर्ता पहनने पर मॉल में नहीं दे रहा था इंट्री तो फिर दिया शानदार जवाब
भारतीय कप्तान ने कहा, ‘ऐसा कोई राज नहीं है। आपको तब तक मेहनत करनी चाहिए जब तक आप वो हासिल नहीं कर लेते जो आपको चाहिए। काफी लोग 70 फीसदी पर ही रुक जाते हैं। हम शुरुआत करने से पहले ही अपनी सीमाएं तय कर लेते हैं, हमें सीमाएं नहीं तय करनी चाहिए। मैं अपनी पूरी जिंदगी में लगातार क्रिकेट नहीं खेलूंगा, इसिलए मैं कड़ी मेहनत करता हूं। आपको हर दिन का पूरा उपयोग करना चाहिए और लगातार मेहनत करनी चाहिए। मेरे लिए छोटी-छोटी चीजें मायने रखती हैं। यही मेरा मानना है। ‘