अगर आप दूसरों की तरह जॉब नहीं करना चाहते है तो आपके लिए बिजनेस करने का बहुत अच्छा मौका है। जी हां, होंडा डिलर्स के साथ बिजनेस करने का मौका। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया (एचएमएसआई) के साथ आप बिजनेस कर सकते है। कंपनी कुछ समय बाद में देश भर में 500 आउटलेट खोलने जा रही है। इसके लिए आप भी आप्लाई कर सकते है। कंपनी का मुख्य टारगेट छोटे शहरों और रूरल मार्केट हैं। यानी कि आपको कम इन्वेस्टमेंट करना होगा। कपंनी ने सीनियर वाइस प्रेसीडेंट (सेल्स एवं मार्केटिंग) यादवेंद्र सिंह गुलेरिया ने यह जानकारी दी है कि, ‘देशभर में कंपनी के अभी तक 5200 आउटलेट हैं। इसे बढ़ाकर अब 5700 किया जाना है।’
ये भी पढ़े: #डोकलाम: जब नाथूला में भारत ने ढेर किए थे चीन के 300 सैनिक तो…!
यह है योजना
कंपनी के अनुसार होंडा ने अपने बाइक सैगमेंट को टारगेट किया है। इस फिसकल ईयर में कंपनी ने 60 लाख टू -व्हीलर्स बेचने का लक्ष्य रखा है। अभी तक होंडा को भारतीय बाजार में कुल 17 फीसदी शेयर है। कंपनी इसे और बढ़ाने पर ध्यान दे रही है।
ये भी पढ़े: अभी-अभी: विशेष अदालत ने अमित शाह को बतौर गवाह 18 की पेशी के लिए भेजा समन
डीलर बनने के लिए यह है जरूरी
डीलर बनाने से पहले कंपनी कुछ चीजों पर बारिकी से देखती है। मिली जानकारी के मुताबिक जब भी कोई आवेदन आता है, तो कंपनी सबसे पहले यह देखने की कोशिश करती है कि जिस एरिया से आवेदन आया है वहां कि स्थिति क्या है। वहां पर कंपनी को ट्रेफिक मिलेगा भी या नहीं। इसके अलावा डीलर बनने के लिए जिसने आवेदन किया है, उसकी फाइनेनशियल स्थिति कैसी है। जिन चीजों की परख के बाद ही कंपनी डीलरशिप देती है।
ये भी पढ़े: पति के साथ खुल्लम खुल्ला लिपलॉक करती दिखीं रिया सेन, देखिये तस्वीरें!
यह जानकारी देनी पड़ती है
कंपनी आवेदन के समय जिस साइट आप डिलरशिप खोलना चाहते हैं, उसकी फोटोग्राफ के अलावा, साइट किस एरिया में स्थित है। वहां दूसरे कौन से डीलर हैं, उस क्षेत्र के बड़े रेजिडेंशियल और इंडस्ट्रियल क्षेत्र कोन हैं, उसका नक्शा देना होता है। लोकेशन के बाद आपको कंपनी को अपनी फाइनेंशियल डिटेल देनी होती है। जिसमें यदि आपका कोई मौजूद कारोबार है, तो उसका पूरा विवरण, कारोबार में शेयर होल्डिंग पैटर्न क्या है। इसके अलावा आवेदक को अपनी संपत्ति और देनदारियों की जानकारी भी देनी पड़ती है।
ये भी पढ़े: इस शराबी को खरीदना था फोन इसलिए पैसों के लिए बेच डाला 11 महीने का बेटा
कैसे मिलेगी डिलरशिप
डिलरशिप के लिए कपंनी की वेबसाइट पर https://www.honda2wheelersindia.com/ एफएक्यू में डीलर बनने के बारे में बताया गया है। इसके लिए आप लिंक पर https://www.honda2wheelersindia.com/network/become-a-honda-dealer क्लिक करके जा सकते है।