टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली वनडे में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ से बेहतर बल्लेबाज है. शॉर्टर फॉर्मेट में विराट कोहली की इस श्रेष्ठता पर ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने मुहर लगा दी है. ऑस्ट्रेलिया के कामयाब कप्तानों में गिने जाने वाले क्लार्क का मानना है कि कोहली की अगुआई में भारत के प्रदर्शन में सुधार का सबसे बड़ा कारण यह है कि मौजूदा भारतीय कप्तान हार से नहीं डरते.
जीत के लिए वे आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए टीम की अगुवाई करते हैं. क्लार्क ने आज यहां एक चर्चा के दौरान कोहली की कप्तानी की तारीफ करते हुए कहा, ‘मैं हमेशा से सौरव गांगुली की कप्तानी का कायल रहा हूं. वे तारीफ का हकदार है. उन्होंने टीम में एक माहौल तैयार किया जिसे महेंद्र सिंह धोनी और कोहली ने अपने अपने तरीकों से आगे बढ़ाया.
ये भी पढ़े: इस शराबी को खरीदना था फोन इसलिए पैसों के लिए बेच डाला 11 महीने का बेटा
क्लार्क ने कहा कि इस टीम (मौजूदा टीम इंडिया) में निश्चित तौर पर आक्रामकता है. कोहली बेहद आक्रामकता के साथ टीम की अगुआई करते हैं और जीत की कोशिश करते हुए हारने से भी नहीं डरते.’ कोहली और ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा कप्तान स्टीव स्मिथ की बल्लेबाजी और कप्तानी की तुलना के बारे में पूछने पर क्लार्क ने स्वीकार किया कि भारतीय कप्तान बेहतर वनडे बल्लेबाज हैं. उन्होंने कहा, ‘विराट कोहली एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बेहतर बल्लेबाज हैं लेकिन दोनों के बीच मामूली अंतर है. दोनों काफी अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन कप्तान के रूप में यह महत्वपूर्ण होता है कि टीम आपके नेतृत्व में कैसा प्रदर्शन कर रही है. मैं स्मिथ को बेहतर टेस्ट बल्लेबाज मानता हूं.’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal