ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच कल बोर्ड प्रेसिडेंट के खिलाफ चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले वार्म-अप मैच में खेलते हुए नजर नहीं आयेंगे और इसकी वजह है उनका चोटिल होना। हालांकि 17 सितंबर को भारतीय क्रिकेट के साथ होने वाले पहले वनडे में वो जरुर खेलेंगे क्योंकि उनकी ये चोट इतनी गंभीर नहीं लग रही।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अनुसार उन्होंने अपने सलामी बल्लेबाज को टीम मैनेजमेंट उनको एहतियातन उनको प्रैक्टिस मैच में नहीं खिला रहा है। 30 वर्षीय फिंच काउंटी में सर्रे की तरफ से खेलते हुए चोटिल हो गए थे। उसे बाद से ही वह रविवार को खेले जाने वाले सीरीज के पहले एकदिवसीय मैच के लिए अपने फिजियोथेरेपिस्ट एलेक्स कंटौरिस के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
ये भी पढ़े: बड़ी खबर: सीरियाई सेना ने डेर अल-जोर हवाईअड्डे पर किया कब्जा
वहीं ऑलराउंडर जेम्स फॉकनर ने भी चेन्नई के मौसम पर बोले हुए कहा कि, ‘चेन्नई में मुश्किल हालात हैं। मैं अभी ट्रेनिंग कर लौटा हूं और मुझे अब भी पसीना आ रहा है। हम खेलने को तैयार हैं ये सीरीज शानदार रहेगी। हमें जल्द से जल्द हालात के मुताबिक ढलना होगा। मैं गर्मी में अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal