इमरजेंसी मेंटिनेंस के चलते गोमती, वैशाली एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें हुई निरस्त

इमरजेंसी मेंटिनेंस के चलते गोमती, वैशाली एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें हुई निरस्त

नई दिल्ली के डायमंड रेल क्रॉसिंग पर दो दिन पहले राजधानी एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने से संरक्षा के खतरे को देखते हुए रेलवे ने शुक्रवार देर रात इमरजेंसी कार्य शुरू कर दिया। इसकी वजह से गोमती एक्सप्रेस, काशी विश्वनाथ वैशाली सहित कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया।इमरजेंसी मेंटिनेंस के चलते गोमती, वैशाली एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें हुई निरस्तपीसीएस प्रारंभिक-2017: परीक्षा केंद्र के लिए तीन विकल्प लेने की तैयारी

नई दिल्ली में कार्य के चलते ट्रेन संख्या 12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 14257 वाराणसी नई दिल्ली काशी विश्वनाथ शनिवार और रविवार को निरस्त रहेगी।

वहीं 14258 नई दिल्ली वाराणसी काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस को 10 और 11 सितंबर को निरस्त किया गया है। 12553 बरौनी नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस, 12419 और 20 गोमती एक्सप्रेस 9 और 10 सितंबर को निरस्त रहेगी।

12554 नई दिल्ली बरौनी वैशाली एक्सप्रेस 10 और 11 सितंबर को, 12875 पुरी नई दिल्ली नीलांचल एक्सप्रेस 10 सितंबर को रद्द रहेगी। इसकी वजह से ये 11 सितंबर को लखनऊ नहीं आएगी। इसके अलावा 12876 नई दिल्ली पुरी नीलांचल एक्सप्रेस 12 सितंबर को निरस्त होगी।

इन ट्रेनों का बदला रूट

ट्रेन संख्या 22417 वाराणसी नई दिल्ली महामना एक्सप्रेस, 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस, 14258 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, 12554 वैशाली एक्सप्रेस शनिवार को दिल्ली जंक्शन होकर चलेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com