गूगल HTC के स्मार्टफोन बिजनेस खरीदने की पूरी तैयारी में....

गूगल HTC के स्मार्टफोन बिजनेस खरीदने की पूरी तैयारी में….

गूगल HTC के स्मार्टफोन बिजनेस को खरीदने की तैयारी में है। इससे पहले भी गूगल ने मोटोरोला के स्मार्टफोन बिजनेस को खरीदा था लेकिन वह फेल हो गया और फिर गूगल ने उसे बेच दिया।गूगल HTC के स्मार्टफोन बिजनेस खरीदने की पूरी तैयारी में....BSNL ने दो नए धांसू प्लान किया लॉन्च, यूजर्स की बल्ले-बल्ले

ताईवान की एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गूगल और एचटीसी इस सौदे को लेकर काफी गंभीर हैं और बातचीत अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। वहीं खबर है कि गूगल एचटीसी के केवल स्मार्टफोन बिजनेस का ही अधिग्रहण करेगा। VR डिपार्टमेंट की गूगल की कोई दिलचस्पी नहीं है। बता दें कि एचटीसी ताईवान की कंपनी की है। बताया जा रहा है कि साल के अंत तक यह सौदा फाइनल हो जाएगा।

बता दें कि गूगल और एचटीसी की दोस्ती काफी पुरानी है। एचटीसी ही वह कंपनी है जिसने गूगल पिक्सल और गूगल नेक्सस स्मार्टफोन को बनाया है। एचटीसी 2013 तक दुनिया की टॉप स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों में से एक थी लेकिन आज कंपनी टॉप 5 में भी नहीं है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com