आजकल इंटरनेट दो वक्त की रोटी से भी ज्यादा जरूरी हो गया है। हाल ही में एक सर्वे में इस बात का खुलासा हुआ था कि 50 फीसदी से ज्यादा युवा बिना इंटरनेट रहना ही नहीं चाहते हैं। ऐसे में अगर खत्म हो जाए तो आप क्या करेंगे। तो चलिए आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताते हैं जिससे बिना इंटरनेट के भी आप व्हाट्सऐप जैसी चैटिंग कर सकते हैं।
तो अगर आप भी बिना इंटरनेट व्हाट्सऐप जैसी चैटिंग के लिए तैयार हैं तो चलिए आपको बताते हैं। यह काम प्ले-स्टोर और ऐप स्टोर पर मिलने वाला एक ऐप कर सकता है। सबसे पहले अपने आईफोन या एंड्रॉयड फोन में firechat ऐप डाउनलोड करें।
अब इस ऐप में अपने नए यूजरनेम और पासवर्ड के साथ साइन अप करें। अब ऐप को ओपन करें। अब आपको दो ऑप्शन मिलेंगे। पहला चैटरूम विद नियरबाय और चैटरूम विद एवरीवन।
सबसे पहले चैटरूम विद नियरबाय फीचर की बात करें इसकी मदद से आप अपने आसपास में मौजूद इस ऐप यूजर्स से फ्री में चैट कर सकेंगे। वहीं चैटरूम विद एवरीवन में इस ऐप पर मौजूद सभी यूजर्स से चैट करने का मौका मिलेगा। अगली स्लाइड में जानें कैसे काम करता है यह ऐप?
दरअसल यह ऐप ब्लूटूथ और वाई-फाई के जरिए काम करता है, हालांकि इसके लिए अलग से वाई-फाई की जरूरत नहीं है। बस आपके फोन का Bluetooth और WiFi ऑन होना चाहिए। इस डिवाइस की मदद से 200 फीट के एरिया में मौजूद इस ऐप के यूजर्स से बिना इंटरनेट चैट किया जा सकता है।