वाशिंगटन: फ्लोरिडा प्रांत की संघीय अदालत ने दो भारतीयों पर अमेरिका में नकली सिगरेटों की तस्करी का षडयंत्र रचने का आरोप लगाया है.भारतीय मूल के अभिषेक शुक्ला और हरीश शभाई पांचाल और दो कंपनियों जुबली टोबैको इंडस्ट्रीज कार्प और पेलिकन टोबैको इंडिया प्रा लिमिटेड पर मियामी की संघीय अदालत में, अमेरिका में सिगरेट की तस्करी की साजिश रचने के अभियोग लगाए गए.
उत्तर कोरिया की हरकतों और धमकियों से बढ़ रहा है युद्ध का खतरा
न्याय विभाग ने कहा कि आरोपियों को 10 साल तक का कारावास और पांच लाख अमेरिकी डालर तक का जुर्माना लगाया जा सकता है. अदालत के दस्तावेजों के मुताबिक दोनों भारतीयों ने फेडरल ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के साथ काम करने वाले एक तीसरे व्यक्ति से संपर्क किया और उसे नकली सिगरेट की बिक्री की पेशकश की.
इसके बाद उन्होंने इंटरनेट पर बातचीत के जरिये नकली सिगरेट के एक कंटेनर को भारत से मियामी भेजने का समझौता किया. इस खेप के लिए भुगतान भारत तथा दुबई के बैंक खातों में अंतरराष्ट्रीय माध्यमों से किश्तों में किया गया. खेप एक नवंबर 2016 को अमेरिका पहुंची और इसे मियामी बंदरगाह पर अमेरिकी कस्टम तथा सीमा शुल्क अधिकारियों ने जब्त कर लिया.