अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा से बॉलीवुड को बहुत उम्मीद थी. और बाहुबली-2 के बाद चल रहा फ्लॉप फिल्मों का सिलसिला इस फिल्म से टूट भी गया. टॉयलेट एक प्रेम कथा ने तीसरे वीकेंड तक 129 करोड़ की कमाई कर ली है.
पीछे छूटे रितिक रोशन
2017 की शुरुआत में आई रितिक रोशन की काबिल की कमाई से अक्षय कुमार की ये फिल्म आगे निकल गई है. बता दें कि काबिल का लाइफटाइम कलेक्शन 126 करोड़ का रहा था. इसी के साथ 129 करोड़ की कमाई के साथ टॉयलेट एक प्रेम कथाका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 200 करोड़ पार कर गया है.
अब शाहरुख खान की कमाई निशाने पर
पहले ही ऐपिसोड में ‘KBC’ को मिला फैंस का ऐसा रिएक्शन, अब क्या करेंगे बिग बी
वहीं काबिल की टक्कर में आई शाहरुख खान की फिल्म रईस का लाइफटाइम कलेक्शन 139 करोड़ का रहा था. ऐसे में अभी भी थिएटर्स पर चल रही टॉयलेट एक प्रेम कथा इस फिल्म को पीछे छोड़ सकती है. इस फिल्म की कमाई की गुंजाइश अभी गुरुवार तक बाकी है. ऐसे में 10 करोड़ का आंकड़ा पार करना अक्षय की फिल्म के लिए कोई बड़ी बात नहीं है.
शुक्रवार को बादशाहो रिलीज हो रही है. अजय देवगन की इस मल्टीस्टारर मसाला फिल्म को अगर अच्छे रिव्यूज मिले तो टॉयलेट की कमाई पर असर पड़ सकता है.
क्यों है रईस से तुलना
शाहरुख खान की रईस ने बॉक्स ऑफिस पर 139 करोड़ की कमाई की थी. आंकड़ों के हिसाब से 2017 की अभी तक की ये दूसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म है. इससे आगे बाहुबली-2 का हिंदी वर्जन है. और अगर बाहुबली-2 को साउथ की फिल्म माना जाए तो इस हिसाब से 2017 की अब तक की सर्वाधिक कमाई वाली फिल्म देने का रिकॉर्ड शाहरुख खान के पास है.
ऐसे में अगर ‘टॉयलेट’ की कमाई रईस से ज्यादा हो जाती है तो बेशक अक्षय कुमार के लिए ये बड़ी उपलब्धि होगी. हालांकि एयरलिफ्ट से लेकर टॉयलेट एक प्रेम कथा तक- 5 ब्लॉकबस्टर फिल्में वह अब तक दे ही चुके हैं.
15 अगस्त को कमाए 20 करोड़
11 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म ने मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस पर 20 करोड़ रुपये की कमाई की. रिलीज के पांचवें दिन में 20 करोड़ रुपये की कमाई करने के बाद फिल्म की कुल कमाई 83.45 करोड़ हो गई थी. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की इस रफ्तार को देखकर ही अनुमान लगा लिया गया था कि इसे 100 करोड़ क्लब में एंट्री करने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal