Indian Prime Minister Narendra Modi greets as he disembarks from the aircraft upon his arrival in Colombo, Sri Lanka, Thursday, May 11, 2017. (AP Photo/Eranga Jayawardena)
आज उदयपुर के दौरे पर PM मोदी, देश को समर्पित करेंगे, नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट
August 29, 2017
बड़ीखबर, राष्ट्रीय
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज राजस्थान में उदयपुर के दौरे पर जाएंगे और करीब 15 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी प्रताप गौरव केंद्र भी जाएंगे, जहां प्रदर्शनी के माध्यम से महाराणा प्रताप के जीवन और वीरता के बारे में जानकारी दी जाती है
मोदी ने रात ट्वीट किया, ‘‘कल मैं उदयपुर में एक जनसभा को संबोधित करुंगा. मैं प्रताप गौरव केंद्र भी जाऊंगा और महान महाराणा प्रताप को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करुंगा’’ राजस्थान सरकार के एक प्रवक्ता ने जयपुर में कहा कि प्रधानमंत्री पूरी हो चुकीं 11 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.
इस बीच, प्रधानमंत्री की यात्रा से पहले राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे तैयारियों का जायजा लेने और कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उदयपुर पहुंच गयी हैं. राजे ने गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया, लोक निर्माण मंत्री यूनुस खान और पुलिस महानिदेशक अजित सिंह के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये.