चोटी काटने की घटना पर सोशल मीडिया में तरह-तरह की फनी तस्वीरें और मैसेज वायरल हो रहे हैं। आप भी देखिए इन मजेदार तस्वीरों को…
समुद्र में आॅयल टैंकर से टकराया जंगी बेड़ा, 10 नौसेनिक लापता
चोटी काटने वाला सामने आया, तो गर्दन ही उतार दूंगा। रातभर ऐसे ही थोडे़े जाग रहा हूं।
ये दोनों चोटी काटने के आरोप में पकड़े गए हैं। सच क्या है पता नहीं, लेकिन सोशल मीडिया में तो यही लिखा जा रहा है।
मैं चोटी और मुंह दोनों को छिपाकर रखूंगी, पता नहीं वह शौतान कहां हो।
मैं चोटी और मुंह दोनों को छिपाकर रखूंगी, पता नहीं वह शौतान कहां हो।
ये है वह रक्षा कवच, जिसको लगाने के बाद चोटी काटने वाला घर में नहीं घुस सकता।
मैं तो कटी हुई चोटी दिखा रहा था, लोगों ने मुझे ही चोटी काटने वाला बता दिया।
हम बाल ही नहीं रखेंगे, अब काट के दिखाना चोटी।
पहली बार पता चला कि हेलमेट सिर्फ गाड़ी चलाते हुए ही नहीं, सोते हुए भी काम आ सकता है।