नई दिल्ली: टीवी की कई स्टार्स इन दिनों मां बनने के सुख और ‘मदरहुड’ को इंजॉय कर रही हैं. सीरियल ‘दिया और बाती’ की एक्ट्रेस दीपिका सिंह, श्वेता तिवारी, निशा रावल से लेकर कई टीवी एक्ट्रसे हाल ही में मां बनी हैं
और अब इस लिस्ट में टीवी की प्रसिद्ध ‘जोधा’ यानी परिधि शर्मा का नाम भी जुड़ गया है. सीरियल ‘जोधा-अकबर’ (2013-15) में जोधा का किरदार निभाने वाली परिधि शर्मा मां बन चुकी हैं
और अब काफी चेंज भी नजर आ रही हैं. हाल ही में उनकी कुछ फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं, जिनमें परिधि अपने बेटे और परिवार के साथ मंदिर में नजर आ रही हैं. इन फोटो कोपरिधि शर्मा के फैन पेज पर शेयर किया गया है.
‘ट्यूबलाइट’ और ‘जब हैरी मेट सेजल’ की वजह से इस शख्स ने उठाया बड़ा नुकसान… क्योकि
बता दें कि इंदौर में जन्मी और पली-बढ़ीं परिधि ने साल 2011 में अहमदाबाद के रहने वाले एक बिजनेसमैन तन्मय सक्सेना से अरेंज मैरेज की है.इससे पहले सितंबर, 2016 में परिधि की बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटो सामने आई थी.
परिधि को अक्सर उनके शो ‘जोधा अकबर’ के लिए जाना जाता है, लेकिन अगर आप इसे उनका पहला शो समझते हैं तो बता दे कि यह सही नहीं है. इससे पहले भी वह दो टीवी शो में नजर आ चुकी हैं. परिधि साल 2009 में पहली बार ‘तेरे मेरे सपने’ में मीरा/रानी का किरदार निभाते नजर आई थीं. इसके बाद वह 2011 में शुरू हुए पॉपुलर शो ‘रुक जाना नहीं’ में लीड कैरेक्टर सांची (पूजा शर्मा) की सहेली महक के किरदार में खूब पसंद की गई थीं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal