करीना कपूर खान ने तमाम बॉलीवुड दीवाज के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई है. दुनिया को साइज जीरो से इंट्रोड्यूज कराने वालीं करीना प्रेग्नेंसी पीरियड के दौरान भी पूरे स्टाइल में नजर आई थीं. अपने प्रेग्नेंसी लुक्स के लिए फैशन पुलिस को इंप्रेस करने के बाद इनदिनों करीना अपने जिम लुक्स को लेकर चर्चा में हैं.
हाल ही में करीना के जिम स्टाइल को लेकर भी कमेंट किया था, उन्होंने करीना का नाम लिए बिना कहा था, ‘मुझे याद नहीं कि मेरी जिम लुक की कोई तस्वीर क्लिक की गई हो. मैं कभी पत्रकारों और फोटोग्राफर्स को नहीं बुलाती. कुछ एक्ट्रेस हैं जो पत्रकारों को फोटो क्लिक के लिए बुलाती हैं और फिर पर बाद में मीडिया से शिकायत करती हैं.’ सोनम के बाद अब आलिया ने भी करीना के जिम लुक पर हैरान करने वाला बयान दिया है. आलिया ने कहा, ‘जिम अब नया रेड कारपेट लगता है. हर कोई अब जिम के लिए ड्रेसअप होता है. सैलून के बाद जिम नंबर वन स्पॉट बन गया है. बेहतर होगा कि जिम के बाहर अपना अलग स्टाइल दिखाया जाए. जब आलिया से खासकर करीना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘दरअसल, वे इस चीज को मार रही हैं.’
शाहरुख खान के फैन्स ने मनाया ‘जब हैरी मेट सेजल’ का जश्न
बहुत पहले ही आलिया खुद ही इस बात को कुबूल कर चुकी हैं कि वह करीना की बहुत बड़ी फैन हैं. लेकिन करीना का जिम लुक शायद उन्हें पसंद नहीं. करीना को अकसर जिम के बाहर अपनी दोस्त अमृता अरोड़ा के साथ देखा जाता रहा है जिसके चलते ये दोनो जिम फ्रीक्स फोटोग्राफर्स द्वारा क्लिक की जाती रही हैं. बता दें कि करीना कपूर खान के अपना वजन प्रेगनेंसी के बाद काफी तेजी से कम भी कर लिया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal