दिल्ली से एक नाबालिग बच्ची रहस्मयी तरीके से गायब हो गई. घटना के समय बच्ची की मां किसी काम के लिए घर से बाहर गई थी. परिजनों ने सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद दो लडकों पर अपहरण का आरोप लगाया है. हालांकि, इस मामले में पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप भी लग रहा है.
मामला रोहिणी के सेक्टर 22 का है. 3 दिन पहले एक 12 साल की लड़की अंजलि अचानक घर से गायब हो गई. उस समय बच्ची की मां घर से बाहर गई हुई थी. जैसे ही वह वापस लौटी तो अंजलि के छोटे भाई को रोते हुए पाया. अंजलि को वहां से गायब देख उसकी मां उसे ढूंढना शुरू किया. काफी देर तक बच्ची नहीं मिली तो उसके परिजन पुलिस के पास पहुंचे. लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज करने के बजाय उन्हें टहला दिया.
कांग्रेस और बीजेपी के बीच राज्यसभा चुनाव को लेकर हुआ बवाल
इसके बाद अंजलि के परिजनों ने घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी. फुटेज में उन्हें घर के बाहर दो लड़के घूमते हुए दिखाई दिए. एक लड़का उनके पड़ोस का ही था, जो थोड़ा आवारा किस्म का बताया जाता है. कुछ दिनों पहले आरोपी लड़का अपनी बुआ के घर पर रहने आया था. उस पर शक करते हुए परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी. लेकिन पुलिस ने इस बात को भी गंभीरता से नहीं लिया.
लापता लड़की के परिजनों ने बताया कि आरोपी ने अंजलि से जान-पहचान बनाई थी. और उसके बाद प्लानिंग के साथ लड़की को किडनैप कर लिया गया. पीड़ित बच्ची को गायब हुए तीन दिन हो गए हैं. पुलिस की लापरवाही के चलते स्थानीय लोगों में गुस्सा है. लोगों ने थाने जाकर अपनी गुस्से का इजहार भी किया. दबाव में आकर पुलिस ने एक लड़के को हिरासत में लिया है. जिससे पूछताछ की जा रही है