सदन में कांग्रेस ने उठाया हॉर्स ट्रेडिंग का मुद्दा, बीजेपी ने लगाया अपहरण का आरोप

सदन में कांग्रेस ने उठाया हॉर्स ट्रेडिंग का मुद्दा, बीजेपी ने लगाया अपहरण का आरोप

मुख्य विपक्ष पार्टी कांग्रेस ने सोमवार को गुजरात विधायकों को दी जाने वाली रिश्वत का मुद्दा राज्यसभा में उठाया है, जिसके चलते वहां जोरदार हंगामा हुआ। राज्यसभा की  कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस के सांसद मधुसूदन मिस्त्री ने नोटिस दिया, जिस पर ये बहस हुई। मिस्त्री ने कहा कि उनके विधायकों को खरीदने के लिए करीब 15 करोड़ रुपये का ऑफर किया गया है।सदन में कांग्रेस ने उठाया हॉर्स ट्रेडिंग का मुद्दा, बीजेपी ने लगाया अपहरण का आरोप
राज्यसभा में गुजरात कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे पर हंगामा के बीच मोदी सरकार की ओर से केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कांग्रेस ने अपने ही विधायकों का अपहरण किया है। उन्होंने कहा कि एक और गुजरात में बाढ़ से हालत बेहाल है और कांग्रेस ने अपने विधायकों को छुटी पर बेंगलुरू भेजा हुआ है।

अभी-अभी: प्रियंका को यूपी के सीएम ने दी बड़ी जिम्मेदारी, राजी हो गये राहुल

बता दें कि कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि अपनी पार्टी में शामिल करने के लिए बीजेपी की ओर से उनके विधायकों को करीब 20 करोड़ की डील दी गई। दरअसल, गुजरात कांग्रेस के करीब 6 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं और इस वजह से अहमद पटेल के राज्यसभा पहुंचना मुश्किल होता जा रहा है। गुजरात में बड़े उथल-पुथल के दौर से गुजर रही कांग्रेस के वहां 57 विधायक थे, लेकिन अब वो 51 रह गए हैं।

 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com