क्या कभी आपने सोचा है कि आप खुश है दुखी, और खुश रहने कि लिए भला क्या करना जरूरी है. खुश रहने वाले लोग कई चीजों से दूरी बनाके रखते है. जीवन में ऐसा क्या किया जाए जिससे आप दुःख से दूर रहे. खुश रहने के लिए जरूरी है कि आप दूसरो पर किसी गलती के लिए दोष न डालें.
खुश रहने वाली अपनी परेशानियों के लिए दूसरो को जिम्मेदार नहीं ठहराते है. समस्याओ के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराने से वे लज्जा और आत्मग्लानि के शिकार नहीं होते है. वह अपनी परेशानियों को सुलझाने के दायित्व खुद लेते है. खुश रहने वाले लोग किसी विपदा के आने पर ओवररिएक्ट करने से बचते है. उनके जीवन में सब कुछ बुरा होने पर वह गम को खुद पर हावी नहीं होने देते है.
पहली संतान दूसरे बच्चों से ज्यादा समझदार होती है, जानिए क्यों?
खुश रहने वाले लोग कभी नकारात्मक भाषा का इस्तेमाल नहीं करते है. न ही दूसरो का अपमान करते है, न ही दूसरो को अपमान करने का मौका देते है. खुशमिजाज लोग कभी भी खुद को फंसा हुआ महसूस नहीं करते, उनका ध्यान हमेशा दूसरे विकल्पों पर रहता है.