किम कर्दशियां के बारे में तो आप जानते ही होंगे। अपने फिगर को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाली किम को टक्कर देने के लिए आजकल एक सुपर मॉडल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। जी हाँ हम बात कर रहे हैं फेमस अमेरिकन मॉडल और एक्ट्रेस जेलिनी ओजेडा की। इन तस्वीरों में लोग उनके बट के दीवाने हो गए हैं। बेहद अलग और सेक्सी फिगर की मालकिन जेलिनी इन तस्वीरों में बेहद हॉट नजर आ रही हैं।
जेलिनी की तस्वीरें इस तरह से वायरल हो रही हैं कि लोग उन्हें, मिस सेक्सी बट के नाम से भी बुलाने लगे हैं। जेलिनी ओजेडा सोशल मीडिया की पॉपुलर चेहरों में से एक हैं।जेलिनी ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की और शुरूआती दौर में जेलिनी ने बहुत से कमर्शियल म्यूजिक, नाईट क्लब, और साउथ वेस्ट मॉडलिंग में भी काम किया
हर हीरो के लिए खतरा बन गया था ये सुपरस्टार, मिली ऐसी मौत सकपका गए थे सभी
अब अपनी सेक्सी फिगर की वजह से इंटरनेट पर काफी टाइम से जेलिनी धमाल मचा रहीं। बता दें इनका फिगर हॉलीवुड एक्ट्रेस किम कर्दाशियां से मिलता-जुलता है।
साथ ही लोगों का कहना है की जेलिनी के बट बिल्कुल किम की तरह है और वे किम की तरह ही हॉट है। इसलिए जेलिनी को सोशल मीडिया का किम भी कहा जाता है।