राज्यसभा चुनाव के लिए दौड़ शुरू हो गई है. केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री इस बार गुजरात की जगह मध्य प्रदेश से राज्यसभा पहुंच सकती हैं. पूर्व पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे के निधन के बाद मध्य प्रदेश से राज्यसभा की जो सीट खाली हुई है उसी सीट पर स्मृति ईरानी राज्यसभा पहुंच सकती हैं.
आज शाम बीजेपी चुनाव समिति की बैठक है. इस बैठक में स्मृति ईरानी के चुनाव लड़ने पर फैसला संभव हैं. बीजेपी को गुजरात की दो सीटों के लिए अपने उम्मीदवार तय करने हैं, जबकि मध्य प्रदेश की एक सीट पर अनिल माधव दवे की निधन की वजह से उपचुनाव होना है. दवे का इस साल 18 मई को निधन हो गया था. उनका कार्यकाल जून 2022 तक था.
CM बनने के बाद आज दूसरी बारअयोध्या जाएंगे योगी परमहंस रामचंद्र को देंगे श्रद्धांजलि
राज्य से कुल 11 राज्यसभा सदस्यों में से बीजेपी नेता स्मृति ईरानी और दिलीप भाई पंड्या का कार्यकाल आने वाली 18 अगस्त को खत्म हो रहा है.
गुजरात से राज्यसभा सांसद अहमद पटेल, स्मृति ईरानी, दिलीप भाई पांड्या, शिवशंकर भाई और पश्चिम बंगाल से डेरेक ओ ब्रायन, देबब्रत बंदोपाध्याय, प्रदीप भट्टाचार्य, सीताराम येचुरी, सुखेन्दुशेखर राय और डोला सेन का कार्यकाल अगले महीने खत्म होगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal